आर्म्स एक्ट के तहत DC ने 7 आरोपियों के खिलाफ दी अभियोजन की मंजूरी, अब…

Prosecution Against 7 Accused : रांची के DC राहुल कुमार सिन्हा (Rahul Kumar Sinha) की ओर से सुखदेव नगर थाना से संबंधित मामले में शस्त्र अधिनियम (Arms Act) की धारा के तहत अभियोजन की स्वीकृति प्रदान की गयी है।

News Aroma Media
1 Min Read

Prosecution Against 7 Accused : रांची के DC राहुल कुमार सिन्हा (Rahul Kumar Sinha) की ओर से सुखदेव नगर थाना से संबंधित मामले में शस्त्र अधिनियम (Arms Act) की धारा के तहत अभियोजन की स्वीकृति प्रदान की गयी है।

बुधवार को उपायुक्त ने सुखदेवनगर (पण्डरा) थाना (कांड संख्या 426/23 ) में आर्म्स एक्ट के सात प्राथमिकी आरोपियों के खिलाफ संबंधित प्रतिवेदनों के अवलोकन के बाद शस्त्र अधिनियम की धारा के तहत अभियोजन की स्वीकृति प्रदान की है।

इन आरोपितों में आकाश चौधरी उर्फ सोनू , कुमार अनुराग, बिपिन कुमार सिंह, वरूण देव,आशीष आनन्द, मनीष कुमार झा, और बिट्टू पाण्डेय उर्फ सुजीत उपाध्याय शामिल है। इनके विरूद्ध शस्त्र अधिनियम की धारा-25 (1-बी)ए/26/35 के तहत अभियोजन की स्वीकृति प्रदान की गई है।

Share This Article