Abua Awas Yojana : घर का सपना हर परिवार के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है। हर इंसान अपने परिवार के लिए सिर पर दो कमरे का ही सही, एक अपना घर जरूर चाहता है। Jharkhand सरकार की Abua Awas Yojana से गरीबों का यह सपना साकार हो रहा है। जिला प्रशासन ने जब 600 गरीब परिवारों को एक साथ पक्के मकान में गृह प्रवेश कराया तो उनकी आंखों में खुशी के आंसू छलक आए।
जब अधिकारी और जनप्रतिनिधि घर में प्रवेश करने के लिए अनाज और चाबी दे रहे थे, उस समय सभी लाभुकों की आंखों में चमक साफ दिखाई दे रही थी। DC Chandan Kumar के निर्देशानुसार जिले के सभी प्रखंडों के विभिन्न अलग-अलग पंचायतों में उत्साह के साथ गृह प्रवेश कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
4236 मकानों की स्वीकृति, 50 करोड़ की राशि वितरित
गुरुवार को DDC Robin Toppo ने बताया कि 600 आवास लाभुकों को एक साथ गृह प्रवेश कराया गया। वित्तीय वर्ष 2023-24 में Ramgarh जिला को कुल 4236 आवास का लक्ष्य प्राप्त हुआ था। प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध लाभुकों का चयन कर 4236 आवास की स्वीकृति प्रदान किया गया।
जिसके तहत प्रथम किस्त में 30 हजार, द्वितीय किस्त 50 हजार, तृतीया किस्त में एक लाख, चतुर्थ किस्त 20 हजार की राशि भुगतान किया गया। वित्तीय वर्ष 2023- 24 में लाभुकों को 50 करोड़ 1 लाख रुपए का भुगतान किया गया।
वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 6763 आवास का लक्ष्य
DDC ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024 – 25 में रामगढ़ जिले को कुल 6763 आवास का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध योग्य लाभुकों का चयन कर 5780 आवास की स्वीकृति प्रदान की गई है।
इन पंचायतों में हुआ गृह प्रवेश कार्यक्रम-
गोला प्रखंड अंतर्गत बंदा पंचायत, चितरपुर प्रखंड अंतर्गत भूचुंगडीह पंचायत, दुलमी प्रखंड अंतर्गत सिकनी पंचायत, रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत बरलोंग पंचायत, मांडू प्रखंड मांडूडीह पंचायत, पतरातू प्रखंड के लबगा पंचायत में 600 लाभुकों को गृह प्रवेश कराया गया।