रांची के पूर्व DC छवि रंजन की बेल याचिका पर हुई सुनवाई, 16 फरवरी को…

झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) में सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन की अवैध (Illegal) खरीद बिक्री मामले में रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन (Chhavi Ranjan) की जमानत याचिका पर सुनवाई अब 16 फरवरी को होगी।

Central Desk
2 Min Read

Jharkhand High Court: झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) में सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन की अवैध (Illegal) खरीद बिक्री मामले में रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन (Chhavi Ranjan) की जमानत याचिका पर सुनवाई अब 16 फरवरी को होगी। मामले में शनिवार को न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद की कोर्ट में आंशिक बहस हुई।

छवि रंजन पर जमीन के दस्तावेज में छेड़छाड़ करने का आरोप

ED ने छवि रंजन (Chhavi Ranjan) के खिलाफ ECIR 1/2023 दर्ज किया है। इसमें छवि रंजन, अमित कुमार अग्रवाल सहित 10 आरोपितों के खिलाफ अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है। हाई कोर्ट में छवि रंजन की जमानत अर्जी पर ED के जवाब का उनकी ओर से प्रति उत्तर दिया जा चुका है।

इस मामले में रांची के पूर्व DC छवि रंजन और बड़गाई के राजस्व कर्मचारी सहित 18 लोगों के 22 ठिकानों पर 13 अप्रैल को ED ने छापेमारी (Raid) की थी। इस दौरान बड़ी संख्या में जमीन के फर्जी डीड, मुहर एवं अन्य कागजात ED को मिले थे, जिसके बाद 14 अप्रैल को ईडी ने सात आरोपितों को गिरफ्तार (Arrest) किया था।

इन पर जमीन के दस्तावेज में छेड़छाड़ करने का आरोप था। बाद में रांची के पूर्व DC छवि रंजन को इस मामले में संलिप्तता के आधार पर चार मई 2023 को गिरफ्तार किया गया था।

Share This Article