लोहरदगा में DC ने तीन प्रशिक्षकों को सौंपा नियुक्ति पत्र

News Aroma Media
2 Min Read

लोहरदगा: DC लोहरदगा Dr. वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने आज खेल प्रशिक्षकों (Sports Coaches) को नियुक्ति पत्र (Appointment Letter) सौंपा।

जिला में पुलिस बहाली, आर्मी बहाली में भर्ती के लिए युवाओं को प्रशिक्षण देने और फुटबॉल (Football), रेसलिंग एवं क्रिकेट (Wrestling and Cricket) खेल के प्रशिक्षण के लिए DMFT मद से कुल पांच प्रशिक्षकों की नियुक्ति संविदा के आधार पर की गई है। आज इनमें से उपस्थित तीन प्रशिक्षकों (Trainers) को नियुक्ति पत्र सौंपा गया।

पुलिस (Police) बहाली के लिए प्रशिक्षक के रूप में अजीत तिग्गा, रेसलिंग (Wrestling) के लिए महादेव उरांव और क्रिकेट (Cricket) के लिए अमित कुमार को नियुक्ति पत्र सौंपा गया।

इसी प्रकार आर्मी बहाली के लिए जयफुल भगत और फुटबॉल के लिए ओनिल बेक की नियुक्ति प्रशिक्षक के रूप में की गई है।

खिलाड़ियों के लिए प्रशासन द्वारा निःशुल्क प्रशिक्षण की व्यवस्था

इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि खिलाड़ियों के लिए जिला प्रशासन DMFT मद से निःशुल्क प्रशिक्षण की व्यवस्था कर रहा है। आर्मी (Army) या पुलिस में भर्ती के लिए भी DMFT मद से प्रशिक्षकों की नियुक्ति की गई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

जल्द ही आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। स्पोर्ट्स कोच (Sports Coach) उच्च विद्यालयों और आवासीय विद्यालयों में भी जाकर प्रशिक्षण देंगे।

रेसलिंग और क्रिकेट का प्रशिक्षण BS कॉलेज स्थित स्टेडियम में संचालित होगा। पुलिस बहाली के लिए प्रशिक्षण BS कॉलेज स्थित मैदान में चलेगा।

Share This Article