देवघर: डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने शनिवार को देवघर हवाई अड्डा के निर्माण कार्य से जुड़े प्रगति कार्यों की समीक्षा बैठक की।
उपायुक्त ने पूर्व में दिये गये निर्देंशों के आलोक में पूर्ण हो चुके कार्यों के अलावा चल रहे कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को तय समय पर निर्माण कार्य पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया।
साथ हीं अंतिम चरण के कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए उपायुक्त भजंत्री द्वारा एयरपोर्ट परिसर से कटे हुए पेड़ों को हटाने के अलावा परिसर के बाहर पेड़ों की कटाई-छटाई के कार्य को हाई पावर कमिटि के स्वीकृति के उपरांत एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों व वन प्रमंडल के अधिकारियों द्वारा आपसी समन्वय के साथ तय समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया।
डीसी ने नगर निगम के अधिकारियों एवं संबंधित प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचालाधिकारी से कहा कि एयरपोर्ट के आस-पास किसी प्रकार का अवैध निर्माण कार्य न हो इसका विशेष रूप से ध्यान रखें।
वहीं आदेश के उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर सुसंगत धाराओं के साथ आवश्यक व कड़ी कार्रवाई करें।