रामगढ़: झारखंड के प्रसिद्ध रजरप्पा मां छिन्नमस्तिके मंदिर (Rajarappa Maa Chinnamastike Temple) परिसर में सोमवार को DC माधवी मिश्रा (DC Madhavi Mishra) ने एक यात्री शेड का उद्घाटन किया। इस नवनिर्मित यात्री शेड से श्रद्धालुओं को काफी सहूलियत होगी।
मां छिन्नमस्तिका धार्मिक न्यास समिति (Maa Chinnamastika Religious Trust Committee) ने मां छिन्नमस्तिका सिद्ध पीठ मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एक शेड बनवाया है।
दर्शन के दौरान नियमों का पालन करने की भी अपील
सोमवार को इस शेड का उद्घाटन करने के बाद DC माधवी मिश्रा (DC Madhavi Mishra) ने कहा कि इस शेड के बनने से श्रद्धालुओं (Devotees) को गर्मी और बारिश के दौरान लाइन में खड़े रहने में सुविधा होगी।
उपायुक्त ने सभी श्रद्धालुओं से मंदिर परिसर में साफ सफाई बनाए रखने, यत्र तत्र कूड़ा कचरा न फेंकने एवं मंदिर में दर्शन के दौरान नियमों का पालन करने की भी अपील की।
उद्घाटन के बाद उपायुक्त ने मां छिन्नमस्तिका सिद्ध पीठ मंदिर (Maa Chinnamastika Siddha Peeth Temple) परिसर में आयोजित भंडारे का शुभारंभ भी किया।
श्रद्धालुओं को भोग का वितरण किया गया
इसके बाद श्रद्धालुओं को भोग का वितरण किया गया। इस दौरान DC ने प्रखंड विकास पदाधिकारी, मां छिन्नमस्तिका धार्मिक न्यास समिति के सदस्यों को मंदिर में व्यवस्था और सुचारू संचालन के साथ श्रद्धालुओं को विभिन्न मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के संबंध में कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
इस मौके पर DDC नागेंद्र कुमार सिन्हा, बीडीओ चितरपुर उदय कुमार, BDO गोला संतोष कुमार, अंचल अधिकारी चितरपुर तृप्ति विजय कुजुर, मां छिन्नमस्तिका धार्मिक न्यास समिति (Chhinnamastika Religious Trust Committee) के सदस्य और श्रद्धालु भी उपस्थित थे।