मोरहाबादी में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम की तैयारियों का DC ने लिया जायज

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: मुख्यमंत्री के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम (Appointment Letter Distribution Program) की तैयारी के लिए जिला स्तरीय बैठक उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा (Rahul Kumar Sinha) की अध्यक्षता में बुधवार को हुई।

इसमें नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश (Guidance) दिए गए। बैठक के बाद मोरहाबादी स्थित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण भी अधिकारियों ने किया।

44 युवाओं को निम्न वर्गीय लिपिक पद के लिए नियुक्ति पत्र सौंपेंगे

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री गुरुवार को मोरहाबादी मैदान में 2550 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। मुख्यमंत्री पंचायती राज विभाग के तहत पंचायत सचिव के पद के लिए 1633, राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के तहत निम्न वर्गीय लिपिक पद (Clerical Post) के लिए के 707, वित्त विभाग तहत निम्न वर्गीय लिपिक पद के लिए 166 एवं खाद्य आपूर्ति विभाग तहत 44 युवाओं को निम्न वर्गीय लिपिक पद के लिए नियुक्ति पत्र सौंपेंगे।

Share This Article