रामगढ़: दशहरा की लंबी छुट्टी के बाद गुरुवार को सरकारी दफ्तर (Government Office) खुले लेकिन कई अधिकारी नदारद रहे। DC माधवी मिश्रा जैसे ही समाहरणालय पहुंची उन्होंने तमाम कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने पाया कि कई विभागों के अधिकारी तो वहां पहुंचे ही नहीं। अधिकारियों की इस लापरवाही पर DC ने सभी को शोकॉज नोटिस (Show Cause Notice) जारी कर दिया है।
DC ने औचक निरीक्षण किया
समाहरणालय (Collectorate) के ब्लॉक ए, बी और सी स्थित सभी विभागों का DC ने औचक निरीक्षण ( Surprise check) किया। इस दौरान उपायुक्त ने जिला नजारत, एनआईसी, विधि शाखा, स्थापना शाखा, आपूर्ति कार्यालय, भू अर्जन कार्यालय, राजस्व शाखा, निबंधन कार्यालय, पंचायती राज, जिला कल्याण शाखा, जिला बाल संरक्षण इकाई, जिला समाज कल्याण कार्यालय, ग्रामीण विकास अभिकरण, DMFT, योजना कार्यालय, शिक्षा कार्यालय, जल छाजन प्रकोष्ठ सह आंकड़ा केंद्र, बाल कल्याण समिति, भवन निर्माण, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, जिला पशुपालन कार्यालय, आत्मा, जन शिकायत कोषांग सहित अन्य कार्यालयों का निरीक्षण कर अनुपस्थिति पंजी, अवकाश पंजी सहित अन्य पंजियों की जांच की।
दायित्वों का निर्वहन करने का दिया निर्देश
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने (Deputy Commissioner) जिन पदाधिकारियों एवं कर्मियों को कार्यालयों में अनुपस्थित पाया उन्हें स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को प्रतिदिन समय से कार्यालय में उपस्थित रहकर दायित्वों का निर्वहन करने का निर्देश दिया।