रामगढ़ में हर घर नल से जल योजना को जल्द पूरा करने का DC माधवी मिश्रा ने दिया निर्देश

Central Desk
2 Min Read

रामगढ़: जिले में सबसे महत्वाकांक्षी योजना प्रत्येक घर नल से जल को जल्द पूरा किया जाना है। डीसी माधवी मिश्रा ने शनिवार को जिले में चल रहे विकास योजनाओं की समीक्षा के दौरान यह बात कही।

उन्होंने कहा कि बाकी योजनाएं भी महत्वपूर्ण है लेकिन यह योजना उन सभी में पहले पायदान पर है।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल से जल जीवन मिशन के तहत जिले में हो रहे कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान कार्यपालक अभियंता के द्वारा उपायुक्त को जल जीवन मिशन के तहत अब तक हुए कार्यों एवं कार्यों के दौरान आ रही समस्याओं से अवगत कराया गया।

उपायुक्त ने योजनाओं को समय से पूरा करने को कहा। साथ ही संबंधित विभाग के साथ समन्वय कर आ रही समस्याओं को दूर करने के संबंध में निर्देश दिए।

उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता को जलसहियाओं के माध्यम से जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में ग्रामीणों को जलापूर्ति कनेक्शन लेने तथा उसका भुगतान करने के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल को उनके द्वारा लगाए जाने वाले शिविरों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने को कहा।

इसके लिए जिला जनसंपर्क पदाधिकारी से समन्वय कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने नियमित विद्युत सप्लाई के संबंध में भी कार्यपालक अभियंता को आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक में उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंताओं सहित अन्य उपस्थित थे।

Share This Article