53rd DC of Dhanbad: माधवी मिश्रा (Madhavi Mishra) ने शनिवार को Dhanbad के 53वें DC का पदभार संभाला।
शनिवार दोपहर बाद उन्होंने समाहरणालय के चैंबर में निवर्तमान DC वरुण रंजन से पदभार ग्रहण किया। माधवी मिश्रा तथा वरुण रंजन दोनों ही 2015 बैच के IAS हैं। निवर्तमान DC वरुण रंजन से गुलदस्ता देकर स्वागत किया और शुभकामनाएं दीं।
पदभार ग्रहण करने के बाद माधवी मिश्रा ने कहा कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की तैयारी प्राथमिकता रहेगी। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से चुनाव के लिए हरसंभव तैयारी करनी है। इसके लिए सभी अधिकारी तथा कर्मचारियों का सहयोग अपेक्षित है।
आज से ही चुनाव की तैयारियों पर जिला प्रशासन का पूरा फोकस रहेगा।डीसी ने कहा कि अबुआ आवास योजना, सर्वजन पेंशन योजना, आयुष्मान भारत योजना तथा केंद्र व राज्य सरकार की अन्य कल्याणकारी योजनाओं को जमीन पर उतारने का सतत प्रयास किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि महिला सशक्तीकरण की योजनाओं में और तेजी लाई जाएगी। जिले का तेजी के विकास होगा। उन्होंने जिला प्रशासन के पदाधिकारी एवं जनता से सहयोग की अपील की।
वहीं निवर्तमान उपायुक्त वरुण रंजन ने कहा कि उनका कार्यकाल संतोषपूर्ण रहा। सरकार की विभिन्न योजनाओं को धरातल पर पहुंचने का सौभाग्य मिला। पुलिस, प्रशासन और जनता के सहयोग से कई बड़े पर्व-त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया। अपने कार्यकाल में सबके सहयोग से धनबाद में कई काम किए। मीडिया सहित अन्य माध्यमों से कई समस्याओं की जानकारियां मिलती रहीं।
उसके समाधान की दिशा में कई कारगर कदम उठाए। पदभार संभालने के बाद डीसी ने सभी पदाधिकारियों के साथ औपचारिक मुलाकात की और उनका परिचय प्राप्त किया। मौके पर DDC सादात अनवर, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, अपर जिला दंडाधिकारी (Order of Law) हेमा प्रसाद, SDO उदय रजक, DTO दिवाकर सी द्विवेदी, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ला मौजूद थे।