हेमंत के शपथ ग्रहण की तैयारी को लेकर DC ने की महत्वपूर्ण मीटिंग, दिए निर्देश…

News Update
1 Min Read

Preparation for Hemant’s Oath Ceremony: सोमवार को रांची डीसी वरुण रंजन (DC Varun Ranjan) ने मोरहाबादी स्थित गोपनीय कार्यालय में मुख्यमंत्री और मंत्रिपरिषद के सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह (Oath Ceremony) की तैयारी को लेकर महत्वपूर्ण मीटिंग की। इसमें जिला प्रशासन के सभी आला बड़े अधिकारी मौजूद रहे।

समारोह स्थल पर विधि-व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए संबंधित पदाधिकारियों से विस्तृत चर्चा हुई।

गौरतलब है कि 28 नवंबर को मोरहाबादी मैदान में मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह (Oath Ceremony) होगा। इसमें ‘INDIA’ गठबंधन के प्रमुख दलों के नेताओं के शामिल होने की संभावना है। कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में लोग जुट सकते हैं।

दिए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश

बैठक में सभी अधिकारियों को प्रतिनियुक्त कराने को लेकर निर्देश दिए गए। ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था, खान-पान की व्यवस्था, समारोह के दौरान दूसरे राज्यों से आने वाले मेहमानों के आवासन की व्यवस्था एवं पारंपरिक तरीके से उनके स्वागत और पार्किंग की व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, VVIP गाड़ियों का मूवमेंट, कार्यक्रम के मिनट टू मिनट, रुटलाइनिंग, कंट्रोल रूम, पेयजल व्यवस्था, मोबाइल टॉयलेट, अग्निश्मन व्यवस्था और अन्य सभी आवश्यक व्यवस्था को ध्यान में रखने को कहा गया।

Share This Article