देवघर एयरपोर्ट निर्माण को लेकर डीसी ने की समीक्षा बैठक

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

देवघर: देवघर के कुंडा क्षेत्र के एयरपोर्ट सभागार में शनिवार को डीसी मंजू नाथ भजंत्री ने एयरपोर्ट अथॉरिटी सहित के जल विद्युत विभाग सहित अन्य विभागों के सभी अधिकारियों के साथ बैठक की।

मौके पर डीसी ने कहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का लगातार एयरपोर्ट के लिए दिशा निर्देश प्राप्त हो रहे हैं।

वे इसे जल्द से जल्द एयरपोर्ट शुरू करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दे रहे हैं, जिसको लेकर जिला प्रशासन प्रत्येक सप्ताह एयरपोर्ट अथॉरिटी और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा कर रही है ।

उन्होंने कहा कि टर्मिनल सहित अन्य कार्यों को तीव्र गति से चलाया जा रहा है, ताकि जल्द से जल्द उड़ान संभव हो सके।

डीसी ने कहा कि एयरपोर्ट में पेयजल सहित विद्युत व्यवस्था के साथ-साथ अप्रोच रोड को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके अलावा एयरपोर्ट अथॉरिटी के कार्यों के बारे में जानकारी ली गई है। कार्यों की प्रगति से डीसी काफी आश्वस्त नजर आए।

Share This Article