DDC ने अगले आदेश तक इनका वेतन बंद रखने का दिया निर्देश, जानिए कारण…

जिस विद्यालय में किचन शेड नहीं है, वहां मनरेगा के तहत बनाने का निर्देश दिया। DDC ने गोलबंधा मध्य विद्यालय पहुंच कर स्मार्ट क्लास के बारे में पूछा

News Update
1 Min Read

दुमका: दुमका ब्लॉक ऑफिस (Dumka Block Office) के विकास भवन में मंगलवार को DDC अभिजीत सिन्हा ने प्रखंड स्तरीय योजनाओं की समीक्षा की।

इस दौरान उन्होंने कई पंचायतों के सचिव एवं रोजगार सेवकों के काम में लापरवाही को देखते हुए स्पष्टीकरण के साथ अगले आदेश तक वेतन बंद करने का निर्देश दिया।

हारोराय डीह पंचायत के सचिव, रोजगार सेवक सहित कथालिया, हथियापथर, कुसुमघट्टा, सांपचाला, रांगा आदि पंचायतों में MNREGA, आवास सहित कई योजनाओं में कमी पाई गई है।

मौके पर BDO पंकज कुमार रवि, सहायक अभियंता विकास कुमार, डॉ सुनील सिंह, SDPO रीता बेसरा, नरेश यादव मौजूद थे।

15 दिनों में सभी चैनलों को करें दुरुस्त

DDC ने कहा कि मेरी प्राथमिकता प्रखंड क्षेत्र में पेयजल (Drinking Water) के लिए किसी को समस्या नहीं हो, इसके लिए 15 दिनों के भीतर खराब सभी चापाकलों की मरम्मत कराई जाए।

- Advertisement -
sikkim-ad

जिस विद्यालय में किचन शेड नहीं है, वहां मनरेगा के तहत बनाने का निर्देश दिया। DDC ने गोलबंधा मध्य विद्यालय पहुंच कर स्मार्ट क्लास के बारे में पूछा।

शिक्षकों ने बताया कि अब तक स्मार्ट क्लास चालू नहीं हुआ है। स्मार्ट क्लास (Smart Class) चालू करने का निर्देश दिया गया।

Share This Article