रामगढ़ में रुर्बन मिशन के तहत हो रहे कार्यों की डीडीसी ने की समीक्षा

Central Desk
2 Min Read

रामगढ़: रामगढ़ समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा ने शनिवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ जिला अंतर्गत श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के तहत हो रहे कार्यो की समीक्षा की।

बैठक के दौरान रुर्बन मिशन के अंतर्गत गैप फंड के तहत लाइवलीहुड स्कीम अंतर्गत नए योजनाओं के चयन के संबंध में चर्चा की गई।

इस दौरान उप विकास आयुक्त ने डीपीएम जीएसलपीएस को रुर्बन मिशन के तहत चिन्हित क्षेत्रों में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ समन्वय करते हुए योजनाओं का संचालन करने का निर्देश दिया।

उप विकास आयुक्त ने परियोजना निदेशक आत्मा को निर्देश दिया कि वे यह सुनिश्चित करें कि जो भी कार्य आत्मा विभाग द्वारा रुर्बन मिशन के तहत संबंधित पंचायतो में किए जा रहे हैं उनकी सूची जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय को उपलब्ध कराई जाए।

बैठक के दौरान बिचा, सांकि, बारीडीह, कंडेर, हरिहरपुर और पाली, 6 पंचायतों में नई योजनाओं के माध्यम से हेल्थ सब सेंटर स्थापित करने के संबंध में चर्चा की गई।

- Advertisement -
sikkim-ad

बैठक के दौरान संबंधित पंचायतों में शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मिडिल स्कूल, मॉडल आंगनबाड़ी का रिनोवेशन करने एवं लाइब्रेरी हेतु तैयार भवनों में लाइब्रेरी शुरू करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में पीओ अनिन्दर कुमार गुप्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी सुशील कुमार, सिविल सर्जन सारथी घोष, प्रखंड विकास पदाधिकारी पतरातु देवदत्त पाठक, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल राजेश मुर्मू, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल सुशील कुमार हंसदा, जिला पशुपालन पदाधिकारी ज्योति मींज, एपीई आशुतोष कुमार एवं आरडीएनसीई बंदना कुमारी आदि सहित अन्य उपस्थित थे।

Share This Article