लोहरदगा के कोयल नदी में डूबे तीन छात्रों के मिले शव

News Update
2 Min Read

Dead Bodies of three students found: लोहरदगा के सेन्हा थाना क्षेत्र के नंदगांव कोयल नदी (Nandgaon Koel River) में नहाने के दौरान सोमवार को डूबे तीन स्कूली बच्चों के शव NDRF टीम और स्थानीय गोताखोरों ने 25 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाला है। प्रशासन ने शव को पोस्टमार्टम के लिये Sadar Hospital भेज दिया गया।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को चार छात्र स्कूल न जाकर सेन्हा थाना क्षेत्र के कोयल नदी स्थित नंदगाँव फार्म पहुंच गए, जहां नहाने के दौरान गहरे पानी में डूबने से तीन की मौत (Death) हो गई।

25 घंटे के बाद मिले शव 

सूचना मिलते ही घटनास्थल पंहुचकर प्रशासन की टीम ने राहत बचाव कार्य शुरू किया और 25 घंटे के बाद मंगलवार को तीनों छात्रों के शव मिले।

इनकी पहचान नीलकंठ महली, आयुष कुमार और नवनीत भगत के रूप में हुई है। तीनों लोहरदगा के ही रहने वाले थे और विद्या मंदिर स्कूल में ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ाई करते थे।

जिला प्रशासन ने बताया कि घटना के बाद टीम लगी हुई थी लेकिन सफलता दूसरे दिन मिली। सभी शवों (Dead Body) का पोस्टमार्टम कराकर उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा और कार्रवाई शुरू की जायेगी। साथ ही परिजनों को मुआवजा दिलाने की बात कही गई।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस मौके पर डीएसपी समीर कुमार तिर्की, BDO संग्राम मुर्मू, अंचलाधिकारी मो. मुदस्सर नजर मसूरी, पुलिस इंस्पेक्टर सच्चिदानन्द साहु, थाना प्रभारी अजित कुमार एवं अन्य मौजूद थे।

Share This Article