बोकारो: चंद्रपुरा थाना क्षेत्र से पुलिस ने सोमवार को सुबह पेड़ से लटका एक युवक का शव बरामद किया।
बोकारो चंद्रपुरा थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक नूतन मोदी ने बताया कि स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर घटयारी जाने के रास्ते चंद्रपुरा रेल लाइन किनारे टुंगरी जंगल में पेड़ से लटका एक व्यक्ति का शव बरामद किया है।
मृत व्यक्ति की उम्र लगभग 40 वर्ष है। मृतक के जेब से एक मोबाइल बरामद किया गया, जिससे कॉल किये जाने से व्यक्ति के बंगाल का होने का अनुमान का लगाया जा रहा है।
पुलिस निरीक्षक ने बताया कि शव पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है। मामले की गहन जांच की जा रही है।