धनबाद: कतरास पुलिस अंचल के रामकनाली ओपी अंतर्गत ग्रीण पार्क के समीप पुल के नीचे से 45 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद किया गया है।
आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या कर शव को यहां पुल के नीचे फेंका गया है।
सलानपुर अस्पताल के समीप बीसीसीएल क्वॉर्टर निवासी मुकेश कुमार सिंह ठेकेदार के अंडर काम करता था।
परिजनों के अनुसार धनबाद में अपनी ड्यूटी के बाद एक पार्टी में शामिल हुआ।
इसके बाद लौटने में देर होने पर मुकेश की पत्नी ने फोन किया तो मुकेश ने जबाव दिया कि घर में खाना मत बनाओ, हम खाना लेते आ रहे हैं, तेतुलमारी पहुंच चुके हैं, बस कुछ देर में घर पहुंच जाएंगे।
उसके बाद मुकेश का मोबाइल फोन बंद हो गया। गुरुवार की दोपहर रामकनाली ओपी से महज दो सौ गज दूरी पर केशलपुर स्थित ग्रीण पार्क पुल के नीचे से मुकेश सिंह का शव बरामद किया गया है।
हत्यारों ने मुकेश की हत्या कर पुल के नीचे फेक दिया। साथ ही सबूत मिटाने के लिए दो पहिया वाहन को भी पुल के नीचे फेंक दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।