दुमका में कुएं से बरामद हुई 16 साल के नाबालिग की लाश

मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया

News Aroma Media
1 Min Read

दुमका: हंसडीहा थाना क्षेत्र के नोनीहाट वृंदावन गांव में 16 वर्षीय नाबालिग लड़की का शव (Girl Dead Body) कुएं से बरामद किया गया है। नाबालिग की पहचान वृंदावन गांव के ही रामचंद्र सोनार की पुत्री फुल कुमारी (Full Kumari) के रूप में हुई है।

मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए दुमका भेज दिया।

पिता ने बेटी को लगाई थी फटकार

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार रात में लड़की के पिता ने पुत्री को किसी घरेलू काम को लेकर फटकार लगाई थी। जिससे निराश होकर रात में ही उसने घर के सामने खाली मैदान स्थित एक एकांत कुएं में कूदकर जान दे दी थी।

गांव वालों के अनुसार पिता अक्सर शराब (Liquor) के नशे में घर में सभी सदस्यों से झगड़ते रहता है। हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है।

Share This Article