दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र (Shikaripada Police Station) के लौड़ीपहाड़ी गांव के नज़दीक रेल पटरी पर बुधवार को एक अज्ञात महिला (35) का शव बरामद हुआ। महिला के दोनों हाथ बंधे हुए हैं। शव के टुकड़े-टुकड़े हो गए हैं।
मामला दुमका – रामपुरहाट रेलखंड (Dumka – Rampurhat Railway Section) का है। ग्रामीणों ने जब महिला के शव को देखा तो उन्होंने शिकारीपाड़ा पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंचकर शव की शिनाख्त में जुटी है।
शव की शिनाख्त बाकी
घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर पश्चिम बंगाल की सीमा (West Bengal Border) शुरू हो जाती है। ऐसे में पुलिस के सामने यह चुनौती है कि पहले वह शव की शिनाख्त करें।
हालांकि जिस तरह से मृतका के हाथ बंधे हुए हैं उसे देखकर आसानी से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसकी हत्या कहीं दूर दराज इलाके में की गई है और मामले को आत्महत्या (Suicide) का रूप देने के लिए उसे रेल पटरी पर डाल दिया गया है।
हत्या की आशंका
इस मामले में शिकारीपाड़ा के थाना प्रभारी वकार हुसैन ने कहा कि मौके पर पुलिस टीम को भेज कर शव को कब्जे में ले लिया है और उसे Postmortem के लिए भेजा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। जांच के लिए सबसे जरूरी है कि पहले उसकी शिनाख्त कराई जाए। इसके लिए आसपास के इलाकों और थानों में बातचीत की जाएगी।