पटरी पर मिली 35 साल के युवक की डेड बॉडी, गम्हरिया और बीरबांस स्टेशन के बीच…

शनिवार को सुबह सरायकेला (Seraikela ) के गम्हरिया थाना क्षेत्र के दुग्धा पंचायत के खूंचीडीह गांव के पास गम्हरिया (Gamhariya) और बीरबांस रेलवे स्टेशन (Birbans Railway Station) के मध्य पोल संख्या 264/2-4 के बीच 35 साल के एक युवक की डेड बॉडी मिली है।

Central Desk
1 Min Read

Seraikela Crime News: शनिवार को सुबह सरायकेला (Seraikela ) के गम्हरिया थाना क्षेत्र के दुग्धा पंचायत के खूंचीडीह गांव के पास गम्हरिया (Gamhariya) और बीरबांस रेलवे स्टेशन (Birbans Railway Station) के मध्य पोल संख्या 264/2-4 के बीच 35 साल के एक युवक की डेड बॉडी मिली है।

मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। शव को देख कर आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या कर साक्ष्य को छुपाने के उद्देश्य से शव को पटरी के बीच फेंक दिया गया है।

जब रेलकर्मियों (Railway Workers) ने पटरी पर शव (Dead Body) को देखा, तो इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी। पदाधिकारियों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दे दी है।

Share This Article