सिमडेगा: खालीजोरा नदी में शनिवार को एक विक्षिप्त युवती का शव (Dead Body) मिला.
उसकी उम्र 25 वर्ष बताई जा रही है. उसकी शिनाख्त लबडेरा निवासी के रूप में हुई है. वह मानसिक रूप से विक्षिप्त थी और शुक्रवार बाजार के दिन कुरडेग में आकर भीख मांगती थी.
थाना प्रभारी मुन्ना रमानी ने आशंका जताई है कि उसकी मौत डूबने से हुई होगी. पुलिस ने उसके शव को सिमडेगा सदर अस्पताल (Simdega Sadar Hospital) में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस उसके परिजनों को तलाश रही है.