तेनुघाट डैम के किनारे झाड़ियों में क्षत-विक्षत स्थिति में बरामद किया गया युवती का शव, जांच में जुटी पुलिस

Digital Desk
1 Min Read

Dead Body Found Tenughat Dam : बोकारो (Bokaro) के तेनुघाट डैम (Tenughat Dam) के किनारे झाड़ियों में गुरुवार की सुबह क्षत-विक्षत स्थिति में एक युवती का शव (Dead Body) बरामद किया गया।

शव के सिर का पता नहीं चल रहा था।

बदन पर लाल रंग की लैगिज व कुर्ती फटे हुए थे। शव तीन-चार दिन पहले का बताया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार शव (Dead Body) के बगल में ही एक बोरा पड़ा हुआ था।

ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि कहीं अन्यत्र इस घटना को अंजाम दिया गया होगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

उसके बाद बोरे में लाकर यहां शव को ठिकाना लगा दिया गया होगा।

शव मिलने की सूचना मिलने के बाद स्थानीय तेनुघाट ओपी पुलिस (Tenughat Police) पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई।

गोमिया पुलिस अंचल निरीक्षक महेश प्रसाद सिंह व तेनुघाट ओपी प्रभारी अजीत कुमार के साथ एसआई मनोज तिर्की व मनीष कुमार दल-बल के साथ थे।

Share This Article