दुमका: जामा थाना क्षेत्र अंतर्गत विजयपुर नदी के समीप पेड़ से युवक का लटकता हुआ शव (Dead Body) मिला ।युवक की शिनाख्त मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सरुवा निवासी अनिल यादव (50 ) के रूप में हुई ।
अनिल शुक्रवार शाम अपने घर से खा पीकर निकला था। इसके बाद विजयपुर नदी के समीप सुबह पेड़ से लटकता शव (Dead Body) लोगों ने देखा था।
घटना की सूचना पर जामा थाना पुलिस मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। अनिल कश्मीर में मजदूरी करता था। मौत (Death) के कारणों का वजह नहीं चल पाया हैं।