खेत से संदेहास्पद स्थिति में मिली नाबालिक बच्ची की डेड बॉडी, जताई जा रही रेप के बाद हत्या की आशंका

News Update
1 Min Read

चतरा: अपने गांव में ही शादी में शामिल होने के लिए एक नाबालिक बच्ची (Minor Girl) गई थी। एक खेत से संदेहास्पद स्थिति में उसकी डेड बॉडी (Dead Body) मिली है।

आशंका जताई जा रही है कि पहले उसका रेप (Rape) कर उसकी हत्या की गई और फिर लाश खेत में फेंक दी गई। घटना सदर थाना क्षेत्र के छोटकी देवरिया गांव की है।

खेत से संदेहास्पद स्थिति में मिली नाबालिक बच्ची की डेड बॉडी, जताई जा रही रेप के बाद हत्या की आशंका Dead body of a minor girl found in suspicious condition from the farm, expressed fear of murder after rape

ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना

ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद दलबल के साथ SDPO अविनाश कुमार, प्रशिक्षु DSP धनंजय राम व थाना प्रभारी मनोहर करमाली घटनास्थल पर पहुंचे।

इसके बाद मेडिकल टीम (Medical Team) को बुलाया गया। पुलिस घटना के सभी संभावित पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है। कई लोगों से गहन पूछताछ हो रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad
TAGGED:
Share This Article