धनबाद में कचरे के ढेर में मिली नवजात बच्ची की डेड बॉडी, एक छोटे डिब्बे में रखकर…

सहायक निरीक्षक (Assistant Inspector) अशोक तिवारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

News Update
1 Min Read

धनबाद: कहीं भी किसी नवजात बच्ची (Newborn Baby girl) की डेड बॉडी (Dead Body) का मिलना मां की ममता पर ही नहीं, बल्कि सामाजिक सोच पर भी सवाल खड़ा करता है।

ऐसा ही एक मामला धनबाद के रांगाटांड में सोमवार को सामने आया है।

यहां कचरे के ढेर में एक डिब्बे में रखी नवजात बच्ची की Dead Body मिली है।

पुलिस कर रही मामले की जांच

सबसे पहले एक कचरा चुनने वाले (Garbage Collectors) व्यक्ति की नजर इस पर पड़ी।

उसने आसपास के लोगों को बताया तो देखने के लिए वहां भी भीड़ जुट गए।

- Advertisement -
sikkim-ad

लोगों के सूचना देने पर सदर थाना की पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई।

सहायक निरीक्षक (Assistant Inspector) अशोक तिवारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

Share This Article