खूंटी: तोरपा थाना (Torpa Police Station) क्षेत्र के सुंदारी सोसोटोली और सेमरतोली गांव (Semartoli Village) के बीच पड़ने वाले नाले में तोरपा पुलिस ने शनिवार को एक शव को बरामद किया।
शव (Dead Body) की पहचान सुंदारी भौसा टोली निवासी मनसुख हेमरोम ( 40) के रूप में की गई।
मृतक के छोटे भाई निकोदिम हेमरोम ने बताया कि गत शुक्रवार के दोपहर 11 बजे से ही मनसुख घर से बाहर निकला था।
शव को पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंपा
उसकी दिमागी हालत (State of Mind) कई दिनों से ठीक नहीं थी।
शनिवार को सुबह सोसोटोली व सेमरतोली के बीच पड़नेवाले नाले में उसका शव पड़ा मिला।
इसकी जानकरी आसपास के ग्रामीणों ने दी। उसके बाद घटना स्थल (Incident Site) पहुंचकर शव की पहचान की।
बाद में तोरपा पुलिस को इसकी जानकरी दी गई। घटना की सूचना पाकर तोरपा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम (Post Mortem) करा स्वजनों को सौंप दिया।