पलामू में गेहूं के खेत से व्यक्ति का मिला शव

Central Desk
1 Min Read

मेदिनीनगर :हुसैनाबाद थानाक्षेत्र अंतर्गत देवरी स्थित दारू भट्ठी के नज़दीक सोमवार को गेहूं के खेत से एक व्यक्ति का शव मिला है।

व्यक्ति की पहचान देवरी खुर्द के पूर्णाडीह निवासी रामजन्म राम (55) के रूप में की गयी है।

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की तहकीकात में जुट गयी है।

वहीं दूसरी ओर मृतक के परिजनों का कहना है कि मृतक रविवार की शाम में बाजार के लिए कहकर घर से निकले थे। उसके बाद वे देर रात तक वापस नहीं लौटे।

रात में परिजनों ने उनकी काफी खोजबीन की। सुबह दारु भट्ठी के समीप गेहूं के खेत में ग्रामीणों ने उनके शव को देखा।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article