मेदिनीनगर: जिले के पांकी प्रखंड के पिपराटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत सीरम बहेरा रोड में संदिग्ध हालात में एक व्यक्ति का शव मिला।
परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस के मुताबिक मृतक की शिनाख्त गोंगो निवासी दिनेश सिंह के रूप में हुई है।
उसका शव देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
पांकी थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि शव देखकर लगता है कि उसकी हत्या की गई है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।