रांची में पेड़ से लटका हुआ युवक का शव बरामद, हत्या‍ और आत्महत्या में उलझी पुलिस

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए RIMS भेज दिया है। वहीं पुलिस हत्या और आत्मरहत्या (Suicide) की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है

News Desk
1 Min Read

रांची : पीपल के पेड़ (Peepal Tree) से लटका हुआ एक युवक का शव (Dead Body) बरामद हुआ है। युवक की पहचान रंजीत के रूप में हुई है।

घटना राजधानी रांची (Ranchi) के चुटिया थाना (Chutiya Thana) क्षेत्र स्थित इंदिरा गांधी चौक की है। मृतक का शव सुबह में स्थानीय लोगों ने देखा। इसके बाद इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने चुटिया थाना को दी।

पुलिस हत्या और आत्मरहत्या की गुत्थी सुलझाने में जुट गई

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए RIMS भेज दिया है। वहीं पुलिस हत्या और आत्मरहत्या (Suicide) की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है।

हालांकि स्थानीय लोगों से भी पुलिस ने जानकारी के लिए पूछताछ की लेकिन स्थिति अभी तक स्पष्ट नहीं हो पायी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा।

TAGGED:
Share This Article