रांची: सदर थाना क्षेत्र के हैदर अली रोड स्थित सतीश महतो के लॉज के कमरे में फंदे से लटककर एक युवक ने रविवार को खुदकुशी कर ली।
मृत युवक की शिनाख्त करण कुमार के रूप में की गयी है। वह रातू थाना क्षेत्र के काठीटांड़ के रहनेवाले रविंद्र पांडेय का पुत्र था, जो वर्तमान में हैदर अली रोड महतो दुकान के नजदीक सतीश महतो के लॉज में किराये पर रहता था। वह पहले विवो कंपनी में काम करता था, लेकिन वर्तमान में वह ऐमजॉन कुरियर में टीम का लीडर था।
बताया जा रहा है कि वह अपने मोहल्ले में रहनेवाली एक लड़की से प्यार करता था। वह उससे शादी करना चाहता था। वह उस लड़की की पढ़ाई के अलावा उसकी सारी जरूरतें पूरी करता था।
यह सोचकर कि वह एक दिन उसे अपनी जिंदगी का हिस्सा बनायेगा। लेकिन, लड़की का रिश्ता दूसरी जगह तय हो गया। यह सदमा करण बर्दाश्त नहीं कर सका।
बताया जा रहा है कि इसी वजह से करण अपने कमरे की छत से रस्सी लगाकर फंदे से झूल गया। आस-पास के लोगों ने मामले की सूचना लॉज संचालक को दी।
लॉज संचालक ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रिम्स भेज दिया।
थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत होता है। हालांकि, मृतक के पिता रविंद्र पांडेय ने मामले को लेकर अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कराया है।