गोड्डा में कुएं में मिला युवक का शव

Central Desk
1 Min Read

गोड्डा: जिले के महागामा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलटिकरी गांव के बहियार में बुधवार की सुबह कुएं (Well) से एक युवक का शव मिला।

संत थॉमस स्कूल का Topper Student था

मृतक (Deceased) की पहचान बेलटिकरी गांव निवासी संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) के 24 वर्षीय पुत्र सौरव कुमार जायसवाल के रूप में की गई है। वह संत थॉमस स्कूल (St. Thomas School) का टॉपर विद्यार्थी (Topper Student) था और ट्यूशन पढ़ाता (Tutoring Tutor) था। सूचना पर अनुमंडल Police पदाधिकारी शिव शंकर तिवारी ने घटना का जायजा (Check) लिया।

Share This Article