पलामू में कुएं से मिला युवक का शव

हुसैनाबाद पुलिस इस मामले की छानबीन (Investigation) में जुट गई है।

News Update
1 Min Read

मेदिनीनगर: हुसैनाबाद नगर पंचायत के पंपू कॉल नदी (Pampu Call River) के समीप कुएं से मंगलवार को युवक का शव बरामद किया गया। युवक की पहचान हुसैनाबाद नगर पंचायत (Hussainabad Nagar Panchayat) के मधुशाला रोड निवासी मनोज पाल (25) के रूप में किया गया।

पुलिस शव को अंत: परीक्षण के लिए हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल (Hussainabad Sub-Divisional Hospital) भेज दिया है।

हत्या कर कुआं में फेका

इस संबंध में मृतक के पिता जितेंद्र पाल ने हत्या का आरोप पुलिस के समक्ष लगाया है।

उन्होंने कहा कि सोमवार की सुबह में मेरे पुत्र को किसी ने अगवा कर हत्या कर कुआं में फेका है, जिसकी पुलिस जांच कर मुझे न्याय दिलाएं।

हुसैनाबाद पुलिस इस मामले की छानबीन (Investigation) में जुट गई है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article