साहिबगंज : रविवार की सुबह जिले के बोरियो थाना क्षेत्र के तीनपहाड़ मुख्य मार्ग स्थित चतरा पुल के पास एक युवक की डेड बॉडी मिली है। शरीर पर धारदार हथियार से मारने के निशान हैं।
डेड बॉडी की नहीं हो सकी पहचान
आशंका है कि धारदार हथियार से मारने की वजह से उसकी मौत हुई है। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है।
अभी तक युवक की पहचान नहीं हो सकी थी। बताया जा रहा है कि युवक की हत्या शनिवार देर रात की गई है। स्थानीय लोगों ने रविवार सुबह में पुल के पास डेड बॉडी अच्छी इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।