साहिबगंज में ट्रेन की पटरी पर मिली युवक की डेड बॉडी, हत्या कर ट्रैक पर फेंकने की आशंका

इसके बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। सुबह में लोगों को रेल पटरी पर उसका शव दिखा।

News Update
1 Min Read

साहिबगंज: MGR रेलवे लाइन (Railway Line) पर बुधवार को एक युवक की डेड बॉडी मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।

मामला रांगा थाना (Ranga police station) क्षेत्र के कुंवरपुर गांव का है। मृतक की पहचान बरहेट स्वर्णकार मुहल्ला के 40 साल के रिंकू दत्ता के रूप में हुई है।

शव को देखकर लोगों ने रांगा थाने की पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

रात को लोगों ने देखा था मेले में

आशंका जताई जा रही है कि हत्या कर रिंकू का शव रेलवे ट्रैक (Railway Track) पर फेंक दिया गया है।

शव पर कहीं भी कटने के निशान नहीं हैं। बताया जा रहा है कि रिंकू बरहेट के ही गुड्डू साह के साथ मेला घूमने निकला था।

- Advertisement -
sikkim-ad

रात करीब 8:30 बजे दोनों को मेले में लोगों ने देखा था। रात नौ बजे के आसपास उसकी परिजनों से बात भी हुई थी।

इसके बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। सुबह में लोगों को रेल पटरी पर उसका शव दिखा।

Share This Article