कोडरमा: कोडरमा थाना (Koderma Police Station) क्षेत्र अंतर्गत चांदेडीह (Chandieh), बेकोबार के रहने वाले मोहम्मद अख्तर (Mohammad Akhtar) का शव बुधवार को उसके ही घर में संदिग्ध हालात (Suspicious Circumstances) में मिला।
मृतक के छोटे भाई मोहम्मद मुस्ताक के अनुसार वह जब पढ़कर घर आया तो देखा कि मोहम्मद अख्तर बिस्तर पर पड़ा हुआ है। गर्दन पर रस्सी के निशान थे और उसकी मौत हो गई थी।
अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई
परिजनों के अनुसार मोहम्मद अख्तर का गांव (Village) की ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसमें दोनों परिवार में कई बार विवाद भी हुआ।
साजिश के तहत इसे केरल (Kerala) से बुलाया गया और उसकी हत्या कर दी गई। मृतक अख्तर के पिता असीम मियां ने कोडरमा थाना (Koderma Police Station) में आवेदन दिया है, जिसमें मंजुल मियां (Manjul Miyan), अब्बास अंसारी (Abbas Ansari), कयूम अंसारी को नामजद किया है। अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम (Post Moterm) के लिए अस्पताल भेज दिया है और जांच कर रही है।