Dead Body of Jharkhand Student in Kota: मंगलवार की सुबह-सुबह यह दुखद खबर सामने आई है कि झारखंड (Jharkhand) के एक छात्र शुभ चौधरी ने राजस्थान के कोटा (Kota) में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है।
शुभ कोटा में रहकर JEE-Mains की तैयारी कर रहा था। वह पिछले दो साल से कोटा में रहकर पढ़ाई कर रहा था। सोमवार को JEE-Mains के रिजल्ट में उसका नंबर कम आया था, जिसकी वजह वह परेशान हो गया।
बताया जाता है कि रिजल्ट देखने के बाद वह अपने छात्रावास (Hotel) के कमरे में लौट आया और मंगलवार की सुबह उसकी Dead Body छत से लटकी मिली।
घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। घटना की जानकारी छात्र के परिवार को दे दी गई है। परिवार के पहुंचने के बाद डेड बॉडी का पोस्टमार्टम होगा।