गोड्डा : पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत हरियारी गांव में गुरुवार को लखीराम बास्की (45) का शव कुएं से बरामद किया गया।
ग्रामीणों की सूचना पर पोड़ैयाहाट थाना प्रभारी प्रवीण कुमार मोदी दल बल के साथ पहुंच कर कुएं से लाश निकाल कर उसकी शिनाख्त कराई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि लखीराम बास्की अपनी पत्नी मनौती मरांडी से बुधवार की रात में शराब पीकर काफी झगड़ा किया था।
शराब के नशे में लखीराम बास्की अपनी पत्नी को घर से निकाल दिया था। उनकी पत्नी मनौती मरांडी अपने बहन के यहां चली गई थी।
इधर झगड़ा करने के बाद लखी राम बास्की की कुएं की जगत पर बैठा हुआ था। लोगों ने अंदाज लगाया कि वह शराब के नशे में था कुएं में गिर गया और जिसके कारण उसकी मौत हो गई।
उनकी पत्नी व पुत्री तथा बेटे ने शव का पोस्टमार्टम के लिए मना कर दिया। अंततः थाना प्रभारी ने शव उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया।