गिरिडीह: जमुआ प्रखंड (Jamua Block) के नवडीहा ओपी थाना (Navdiha OP Police Station) क्षेत्र में 8 माह के शिशु को चुराकर ह्त्या करने का मामला बुधवार को प्रकाश में आया है।
जानकारी के अनुसार नवडीहा ओपी क्षेत्र के सियाटाड़ गांव में कुंदन वर्मा की पत्नी अपने 8 माह के बच्चे के साथ मंगलवार की रात घर की छत पर सोई थी।
इस दौरान आधी रात में मां की अचानक नींद खुली तो देखा की बच्चा उसके पास नहीं है। इसकी जानकारी उसने परिजनों को दी। इसके बाद बच्चे की खोजबीन शुरू हुई।
घटना के बाद पूरे गांव के लोगों में रोष
इस दौरान बुधवार को पता चला कि पास के कुएं में एक बच्चे का शव तैर रहा है। सूचना पर परिवार के लोग कुएं के पास गए।
ग्रामीणों ने बच्चे के शव को कुएं से बाहर निकाला। शव की शिनाख्त कुंदन के बच्चे के रूप में हुई। घटना के बाद पूरे गांव के लोगों में रोष व्याप्त है।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस का कहना है कि किसी ने दुश्मनी में इस तरह की घटना को अंजाम दिया है। मामले की जांच की जा रही है।