साहिबगंज : सोमवार की सुबह महाराजपुर करणपुरा रेलखंड (Maharajpur Karanpura Railway Section) के बीच पोल संख्या 214/36-214/37 के बीच डाउन रेल लाइन पर एक अज्ञात शख्स की डेड बॉडी (Dead Body) बरामद हुई है।
अभी तक डेड बॉडी की पहचान नहीं हो सकी है।
प्रभारी थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया बताया शव को देखने से मालूम होता है कि रेल लाइन में किसी ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हुई होगी।
यूडी केस दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। पहचान के लिए शव को मर्चरी में 72 घंटे तक सुरक्षित रखा जाएगा।