Chaibasa News : पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा (Madhukoda) ने कहा है कि विदेश मंत्रालय, भारत सरकार की मदद से गुवा के छात्र (Student) राम कुमार रावत की Dead Body इटली (Italy) से भारत जल्द लाई जाएगी।
मृतक परिवार के प्रति हमारी पूरी हमदर्दी है।
घर के बाथरूम में गिरने के कारण मौत होने की कही जा रही बात
बताया जाता है कि Dead Body का पोस्टमार्टम हो चुका है। शव का डिस्पैच Italy से भारत किया जा रहा है। गुवा के छात्र राम कुमार रावत के एकाएक इटली में निधन की सूचना मिलने पर पूरा परिवार में मातम छाया हुआ है।
राम कुमार अत्यंत मेधावी एवं कुशाग्र बुद्धि का छात्र था। अपने मेहनत के बलबूते पर पहले एमबीए की तैयारी कर इंग्लैंड जाने के लिए स्कॉलरशिप परीक्षा उत्तीर्ण कर लिया था। वह 12 जनवरी 2024 को मकर संक्रांति मनाने अपने परिवार के लोगों के बीच इटली से गुवा आने की तैयारी में था।
बीते 2 जनवरी को इटली से मकान मालिक ने फोन कर जानकारी दी कि घर के बाथरूम में गिरने के कारण राम कुमार की मौत हो गई।