हजारीबाग में बाथरूम के पास मिली होटल व्यवसायी रंजन कुमार की डेड बॉडी, संदेहास्पद स्थिति..

उस समय यह होटल सबसे लग्जरी हुआ करता था। रंजन विश्वकर्मा पालतू कुत्तों के भी बहुत शौकीन थे। उनकी किसी से दुश्मनी नहीं थी। ऐसे में उनकी मौत कैसे हुई है, इसका खुलासा होना चाहिए

News Desk
1 Min Read
#image_title

हजारीबाग: होटल ग्रीन पार्क (Hotel Green Park) के एक हिस्से में रह रहे हजारीबाग (Hazaribagh) के वरिष्ठ अधिवक्ता और होटल व्यवसायी रंजन कुमार विश्वकर्मा की डेड बॉडी (Dead Body) गुरुवार को मिली।

पुलिस ने बाथरूम के पास से उनकी डेट बॉडी बरामद की। शव को पोस्टमार्टम (PostMortem) के लिए भेज दिया गया। बताया जाता है कि उनके परिवार के अन्य सदस्य दूसरे अपार्टमेंट (Apartment) में रहा करते थे।

उनकी पत्नी झारखंड सरकार के विद्युत विभाग में सेवा दे रही हैं। सूचना मिलने पर पूरा परिवार घटनास्थल पर पहुंचा। मामले की जांच की मांग की गई है। मौत कैसे हुई, इसे लेकर अब तब कुछ स्पष्ट नहीं हो सका है।

1990 के दशक में खुला था होटल ग्रीन पार्क

मृतक के मित्र गुड्डू ने बताया कि 1990 के दशक में शहर के कांग्रेस ऑफिस रोड (Congress Office Road) में होटल ग्रीन पार्क (Hotel Green Park) खोला गया था।

उस समय यह होटल सबसे लग्जरी हुआ करता था। रंजन विश्वकर्मा पालतू कुत्तों के भी बहुत शौकीन थे। उनकी किसी से दुश्मनी नहीं थी। ऐसे में उनकी मौत कैसे हुई है, इसका खुलासा होना चाहिए।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article