गिरिडीह: बेंगाबाद थाना क्षेत्र के भलकुद्दार गांव में स्थित एक कुएं से शनिवार को विवाहिता का शव बरामद किया गया।
पुलिस को सूचना मिलते ही स्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक पत्रोडिह निवासी भोली दास की पुत्री मृतक राधा देवी की शादी चिरोड़ीह के शंकर दास के साथ दो वर्ष पूर्व की गई थी। दोनों का एक साल का बच्चा भी है।
इस बाबत मृतका के पिता भोली दास ने थाने में आवेदन देकर सात नामजद लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की अपील की है।
अपने आवेदन में उन्होंने लिखा है कि बेटी के ससुरावालों ने 50000 दहेज के रूप में मांगा।
नहीं देने पर उसकी हत्या कर दी गई ।
इस बाबत थाना प्रभारी श्रीकांत ओझा ने बताया कि मृतका के पिता ने आवेदन दिया है। मामले की जांच की जा रही है।