देवघर: पाथरोल थाना क्षेत्र अंतर्गत गंजोवारी पंचायत अन्तर्गत बूढ़ीकुरा नवाबांध गांव निवासी 55 वर्षीय बद्री रवानी का शव पुलिस को एक पेड़ से फंदे पर लटकता हुआ मिला।
पाथरोल थाना पुलिस को सूचना मिली कि बूढ़ीकुरा गाँव में पेड़ में रस्सी लगाकर एक अधेड़ व्यक्ति ने खुदकुशी कर ली है।
सूचना पाते ही एएसआई सब्बीर अहमद खान सदलबल घटना स्थल पर पहुंचे और शव को पेड़ से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया। पुलिस मामले की जाँच पड़ताल कर रही है।