चतरा में नाबालिग छात्रा का शव संदिग्ध अवस्था में बरामद

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

चतरा: चतरा में एक नाबालिग छात्रा का शव संदिग्ध अवस्था में तालाब से तैरता हुआ पुलिस ने बरामद किया है।

बच्ची छह दिनों से लापता थी। इस बाबत परिजन ने गिद्धौर थाना में बच्ची का अपहरण का मामला दर्ज कराया था।

लड़की के पिता ने रूपीन डढुआ के राहुल यादव पर अपनी बेटी का अपहरण करने का आरोप लगाते हुए थाना में मामला दर्ज कराया था।

इसके बाद पुलिस अपहृत लड़की की बरामदगी के लिए तीन दिनों से लगातार सभी संभावित स्थानों पर छापेमारी कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को दतुआ तालाब में शव होने की सूचना मिली।

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल भेज दिया है। इधर इलाके में लापता बच्ची का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

गांगपुर निवासी रंजीत गुप्ता की बेटी सुप्रिया कुमारी उर्फ डॉली के लापता होने के बाद आरोपी युवक से भी पुलिस ने पूछताछ किया था। जिसके बाद उसे छोड़ दिया था।

जिसके बाद परिजनों की शिकायत पर एसपी ऋषभ कुमार झा गांगपुर पहुंचे थे और मामले की तहकीकात की थी।

शव मिलने के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

परिजनों ने हत्या कर शव को फेंकने का गंभीर आरोप लगाया है। तालाब से बरामद शव पर चोट के गंभीर निशान भी मिले हैं।

Share This Article