चतरा: झाड़ी से नाबालिग लड़की का शव बरामद हुआ है। घटना जिले के लावालौंग थाना (Lawalong Police Station) क्षेत्र के हरगड़ी पोटम जंगल की है।
जहां से गुरुवार को नाबालिग छात्रा का शव बरामद किया गया। जिसके बाद पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
इस मामले में आशंका जताई जा रही है कि नाबालिग की हत्या करने के पूर्व उसके साथ दुष्कर्म (Rape) की घटना हुई है।
नाबालिग छात्रा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में 11वीं की छात्रा थी, और इन दिनों गर्मी छुट्टी होने के कारण घर पर ही थी।