Dead Body Ayesha found from Dhurva Dam : धुर्वा डैम से मंगलवार को युवती का शव (Girl’s Dead Body) मिला।
उसकी शिनाख्त आयशा कुमारी (22) के रूप में की गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए Rims भेज दिया गया है। पूरे मामले की जांच9पड़ताल की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि 15 सितंबर की सुबह आयशा के डैम में कूदकर खुदकुशी करने की आशंका के मद्देनजर 16 को NDRF ने युवती की तलाश की थी लेकिन शव नहीं मिली थी।
15 सितंबर को युवती का चप्पल और स्कूटी डैम के फाटक के पास से धुर्वा थाना पुलिस ने बरामद किया था।
बताया गया कि युवती धुर्वा की सत्येंद्र सिंह की पुत्री है और 15 सितंबर को अहले सुबह अपने घर से बिना किसी को कुछ बताए स्कूटी लेकर निकली थी। इसके बाद वह कहां गयी किसी को कुछ पता नहीं चला था।
अंधेरा होने के कारण युवती की तलाश नहीं की जा सकी
घर से निकलने की जानकारी होते ही परिजन उसे आसपास खोजने लगे थे। खोजते हुए जब वे डैम की ओर गए, तो उन्हें युवती की चप्पल और स्कूटी खड़ी मिली थी।
परिजन डैम में युवती के छलांग लगाने की आशंका से घबराकर धुर्वा थाना (Dhurva Police Station) पहुंचे थे। इसके बाद गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था।
पुलिस ने NDRF की टीम को सूचना दी थी लेकिन टीम शाम में डैम पहुंची थी। शाम में अंधेरा होने के कारण युवती की तलाश नहीं की जा सकी थी।