गिरिडीह में 15 दिनों से गायब महिला की मिली लाश, तीन गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

गिरिडीह: जिले के तिसरी के लोकाईं नयनपुर थाना (Nayanpur police station) इलाके के दनोखुता गांव की 45 वर्षीय अपहृत महिला रीना देवी का शव शुक्रवार दोपहर में पुरुवा पहाड़ी के पुराने माइका खदान में मिला।

पुलिस (Police) ने इस मामले में राजकिशोर राय को गिरफ्तार किया है। उसकी निशानदेही पर ही तिसरी के कर्मतांड गांव निवासी लुटन राय और जागेश्वर राय को भी गिरफ्तार (Arrest) कर लिया गया है।

रीना देवी पिछले 1 जून से गायब

जानकारी के अनुसार तीनों आपस में रिश्तेदार हैं। पुलिस ने तीनों की निशानदेही पर रीना देवी का मोबाइल फोन के साथ एक हेंडबैग और एक बाइक समेत कई और समान बरामद किया है।

पुलिस के मुताबिक राजकिशोर ने जुर्म भी कबूल किया है। पूछताछ में तीनों ने मिलकर गला दबाकर हत्या करने की बात कबूली है। फिलहाल, हत्या के कारणों का खुलासा करने से पुलिस इंकार कर रही है।

उल्लेखनीय है कि रीना देवी पिछले 1 जून से गायब थी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article