मुजफ्फरपुर में 3 दिनों से लापता युवक का डेड बॉडी बरामद

जिसके बाद पुलिस कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए SKMCH भेज दिया।

News Update
1 Min Read

मुज़फ़्फ़रपुर: जिले के गायघाट थाना (Gaighat Police Station) क्षेत्र के ठीकापाही के समीप नहर में डूबने से एक युवक की मौत हो गई थी।

उक्त युवक का शव (Dead Body) तीन दिनों के बाद पुलिस ने शुक्रवार को बरामद किया है।

मृतक 22 वर्षीय हिमांशु कुमार बरूआरी गांव निवासी स्वर्गीय गौतम कुमार सिंह का बेटा था। वह नहर में नहाने गया था।

नहाने के दौरान ही वह गहरे पानी में चला गया था। जिसके कारण डूबकर (Drowning) उसकी मौत हो गई थी।

घटना के बाद सूचना पाकर SDRF और पुलिस मौके पर पहुंचकर ढूंढ रही थी, लेकिन गुरुवार की देर शाम तक शव नहीं मिला था।

- Advertisement -
sikkim-ad

आपदा राहत के तहत मुआवजा की मांग प्रशासन से किया

शुक्रवार को नहर में अचानक पानी में उपलाता शव बरामद हुआ।

जिसके बाद पुलिस कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए SKMCH भेज दिया।

घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातम पसरा हुआ है।

परिजनों ने आपदा राहत के तहत मुआवजा (Compensation) की मांग प्रशासन से किया है।

गायघाट थानाध्यक्ष मोनू कुमार ने बताया कि शव को लेकर Post Mortem के लिए SKMCH भेज दिया हैं। अग्रेतर कार्यवाई की जा रही है ।

TAGGED:
Share This Article