हजारीबाग: जिले के बरकट्ठा थाना क्षेत्र में स्थित नयाडीह टोला में 25 वर्षीय युवक का शव (Young Man’s Body) गुरुवार सुबह कुएं से बरामद किया गया। शव की पहचान नयाडीह बरकट्ठा निवासी अजय सिंह (Ajay Singh) के रूप में की गई है।
घटना की जानकारी मिलते ही बरकट्ठा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Medical College Hospital) भेज दिया है। मृतक के परिजन ने बताया कि अजय सिंह सोमवार शाम से लापता था।