गिरिडीह: जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। निमियाघाट थाना (Nimiaghat Police Station) इलाके का बताया जा रहा है। दरअसल यहां एक ही कमरे में महिला और उसकी छह माह की मासूम बेटी की Dead Body मिली है।
यह घटना जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत टेंगरा खुर्द पंचायत के लकरगड़ा टोला की है। मृतका की पहचान स्थानीय निवासी प्रकाश महतो की पत्नी अंजनी देवी (22) और बेटी नैना कुमारी (6 माह) के रूप में हुई है।
घटना की सूचना पर निमियाघाट पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों शवों को अपने कब्जे में लेते हुए जांच में जुट गई है।
फंदे से लटकी थी मां, खाट पर मृत पड़ी थी बेटी
घटना को लेकर मृतका के ससुर पंचानन महतो (Father-in-law Panchanan Mahato) ने बताया कि प्रत्येक दिन घर की चारों बहू सुबह-सुबह खाना बनाया करती थी।
लेकिन रविवार की सुबह छोटी बहू अंजनी देवी कमरे से बाहर ही नहीं निकली। जब परिवार वालों के बहुत आवाज देने के बाद भी बहू घर से बाहर नहीं निकली तो हमें किसी अनहोनी का अंदेशा हुआ।
जिसके बाद कमरे का दरवाजा तोड़ा गया। कमरे के अंदर प्रवेश करने पर देखा कि छोटी बच्ची नैना खाट पर पड़ी है और मरी हुई है। जबकि अंजनी कमरे के अंदर फंदे से लटकी हुई है।
लोगों के सहयोग से अंजनी के शव (Dead Body) को उतारा गया। लेकिन उसने भी दम तोड़ दिया था। मृतका के ससुर पंचानन महतो ने बताया कि घटना की सूचना निमियाघाट पुलिस को मैंने दी।
मुंबई में काम करते हैं घर के चारों बेटे
घटना की सूचना पर निमियाघाट थाना प्रभारी साधन कुमार दलबल के साथ पहुंचे। यहां बताया गया कि पंचानन महतो के चारों पुत्र मुंबई में रहकर काम करते हैं।
घरवालों ने बताया कि मृतका का पति प्रकाश महतो 6 माह पहले ही मुंबई गया था। इधर घटना की सूचना मृतका के मायकेवालों को भी दे दी गई है।
वही पुलिस मामले की तफ्तीश (investigation) में जुट गई है। पुलिस या जानने का प्रयास कर रही है कि यह एक आत्महत्या है या फिर किसी के द्वारा की गई हत्या।